खिलाड़ियों पर गिरी आकाशीय बिजली, 15 प्‍लेयर्स को पहुंचाया अस्‍पताल

दुनियाभर के कई देश इस समय मौसम की मार झेल रहे हैं. भारत में जहां इस समय भारी बारिश के चलते कई राज्‍यों में बुरा हाल है. गुजरात, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र में बाढ़ के हालात हैं और कई गांव-कस्‍बों का संपर्क टूट गया है. इससे खिलाड़ी भी अछूते नहीं रहे हैं. जर्मनी के दक्षिणी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 15 फुटबाल खिलाड़ी घायल हो गये. स्थानीय समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि शनिवार को आकाशीय बिजली उस समय गिरी जब रोसेनफेल्ड-हेइलिगेनजिम्मेर्न मैदान में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे. खिलाड़ी हालांकि मामूली रूप से ही घायल हुए लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

इसके अलावा बवारिया में पुलिस ने खुली जगह पर संगीत कंसर्ट में देखने आये हजारों प्रशंसकों को वापस भेज दिया. नेकरसुल्म में तेज हवा के कारण एक सर्कस का तंबू गिर गया.

इस दौरान एक घोड़े को मारना पड़ा वहीं 15 घोड़े और ऊंट भाग गए थे और उन्‍हें पुलिस ने पकड़ा. बता दें कि यूरोप के कई देशों में इस खराब मौसम के चलते हादसे हो चुके हैं. ब्रिटेन में भी खराब मौसम की वजह से कई आउटडोर कार्यक्रम रद्द किए गए हैं.

यूरोप के एक अन्‍य देश लग्‍जमबर्ग में भी तूफान की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते कई घर ढह गए तो कई लोग घायल हो गए. नीदरलैंड की राजधानी एम्‍सटर्डम में भी तूफान आने की खबर आई है.

बता दें कि पिछले दिनों इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खराब मौसम और बिजली गिरने की चेतावनी के चलते समाप्‍त कर दिया गया था. अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले के दौरान घने काले बादल छाने, तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने लगी. मैदान के काफी करीब बिजली चमकने के बाद खिलाड़ियों को मैदान से बुला लिया गया. बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई. साथ ही खुले में बैठे दर्शकों से भी मैदान खाली करने को कहा गया. काफी देर से मैदान की उत्‍तरी दिशा में काले बादल थे और तेज बिजली चमक रही थी. लेकिन मैदान के पास आने पर बिजली डिटेक्‍शन सिस्‍टम अलर्ट हो गया और मैच रोका गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*