यूनिक समय, मथुरा। केन्द्रीय नेशनल वॉश एक्सपर्ट देवेंद्र सिंह बाजवा और अशोक बसरा की टीम ने जनपद की 16 ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण करके स्थलीय हकीकत से रूबरू हुई इसके अलावा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि का कितना सदुपयोग हुआ और ग्राम वासियों को कितना लाभ मिला इसकी अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
ग्रामीणों को करा जागरूक
संयुक्त टीम ने तरौली सुमाली, अगरयाला, कोसी खुर्द, लोरिया पट्टी, एरोली जुन्नारदार, शेरगढ़ आदि ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में टीम ने स्वच्छ भारत मिशन में ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे हैं कूड़ा पृथक्करण केंद्र, सामुदायिक कंपोस्ट पिट, फिल्टर चैंबर, नाली निर्माण ,व्यक्तिगत शौचालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निरीक्षण कर ओडीएफ प्लस की प्रगति को जाना गया। जिससे टीम के सदस्य संतुष्ट नजर आए। टीम के सदस्यों ने बताया कि गांव वासियों से मिले सुझावों को भारत सरकार को अवगत कराएंगे। जल जीवन मिशन में हर घर नल योजना के तहत गंगाजल को पाइपलाइन द्वारा घर-घर पहुंचने की योजना को सफल बनाने व ग्रामीणों में जागरूकता के प्रयासों का भी हाल जाना।
वॉश एक्सपर्ट देवेंद्र सिंह बाजवा और अशोक बसरा ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को पेयजल योजना से जलकर लेने तथा योजनाओं का प्रबंधन और देखभाल संयोजित रूप से करने के लिए निर्देश दिए। यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत बन रहे नाली,आरआरसी आदि के कार्यों को जारी रखें।
सेप्टिक टैंक का पानी सीधे नाली में न जाए बल्कि लीच पिट बनाकर निस्तारित करें। टीम ने जल निगम के प्रमुख अभियंता राजीव खंडेलवाल, अभियंता के के शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, सहायक अभियंता राजीव चौधरी के साथ जल निगम मथुरा के सभागार में बैठक भी की । बैठक में जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत में बनाई जा रही समितियों के प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता आदि के लिए पंचायती राज विभाग के परस्पर सहयोग से संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि समय बद्ध तरीके से दिसंबर 2024 तक हर घर नल का पानी पहुंचायें।
Leave a Reply