कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में कहा कि वे 2014 में गंगा के बेटे के रूप में आए थे लेकिन इस चुनाव के बाद राफेल के एजेंट के तौर पर जाएंगे।
कांग्रेस नेता ने एक चुनावी रैली में राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे सिद्धू के साथ देश में कहीं भी बहस कर लें। राहुल गांधी एक बड़ी चीज हैं। वे एक तोप हैं और मैं एके 47 हूं।
ये भी पढ़ें: PM का ममता पर निशाना, ‘दीदी की चले तो मेरा हेलीकॉप्टर न उतरने दें’
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ पर चुनौती देता हूं। अगर मैं हारता हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैं कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी साल 2014 में गंगा के बेटे के रूप में आए थे और 2019 में राफेल के एजेंट के रूप में जाएंगे।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वोटिंग होनी है। 19 मई को हिमाचल प्रदेश की सभी चारों सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, हिमाचल समेत सभी सीटों के नतीजों का ऐलान 23 मई को होगा।
Leave a Reply