नवाज शरीफ की बेटी और भाई को नहीं मिली राहत, बढ़ी 14 दिन की रिमांड

कोर्ट ने दोनों की रिमांड का विस्‍तार करते हुए चार सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया।
लाहौर। पाकिस्‍तान की एक अदालत ने धन शोधन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज और उनके चचेर भाई यूसुफ अब्‍बास शरीफ की रिमांड को 14 दिनों तक बढ़ा दिया है। कोर्ट ने दोनों की रिमांड का विस्‍तार करते हुए चार सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया।

एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां न्‍यायाधीश नईम अरशद ने रिमांड को 14 दिनों तक बढ़ा दिया। अदालत में एनएबी के वकील की यह दलील थी कि मरियम की जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए उनके रिमांड को बढ़ाया जाना चाहिए। नौ अगस्‍त को अदालत ने दोनों को भ्रष्‍टाचार निरोधक प्राधिकरण की हिरासत में भेज दिया था। मरियम और यूसुफ को आठ अगस्‍त को कोट लखपत जेल से उस वक्‍त गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने प‍िता से मिलने गई थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*