नवाज शरीफ की बेटी मरियम का जबरन रोका गया लाइव इंटरव्यू, जानिए इसकी वजह

पाकिस्तान में मीडिया सेंसरशिप का होना कोई नई बात नहीं है। अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज का पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर ब्रॉडकास्ट हो रहा इंटरव्यू कुछ देर में ही जबरन रुकवा दिया गया है।

‘हम न्यूज’ चैनल में काम करने वाले एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट कर कहा, “अभी पता चला कि मरियम नवाज का लाइव इंटरव्यू शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही जबरन रुकवा दिया गया।” ब्लैकआउट होने के बाद न्यूज चैनल ने भी तुरंत ट्विटर हैंडल पर अपना बयान दिया।

हम न्यूज ने ट्वीट कर कहा, “हम न्यूज आजाद और जिम्मेदार मीडिया में विश्वास करता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना हमारे मूल मूल्यों में से एक है। साथ ही, हम अपने नैतिक मूल्यों और संरक्षण के साथ न्यायपालिका के सम्मान के लिए भी खड़े हैं।” हालांकि ये इंटरव्यू नदीम मलिक के ट्विटर हैंडल पर मौजूद है।

इससे पहले मरियम नवाज की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर तीन न्यूज चैनल अब तक, चैनल-24 और कैपिटल टीवी को ऑफ एयर कर दिया गया था। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) के आदेश के बाद इन न्यूज चैनलों को ऑफ एयर किया गया था। जिसके बाद इस आदेश को मरियम ने ‘अविश्वसनीय फासीवाद’ और ‘शर्म’ करार दिया।

इससे पहले छह जुलाई को मरियम ने एक जज का वीडियो शेयर किया था। जिसमें जज अरशद मलिक एक पीएमएल-एन कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि उनके पास नवाज शरीफ के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे और उन्हें शरीफ के खिलाफ सजा सुनाने के लिए ब्लैकमेल किया गया था। हालांकि जज ने इन सभी बातों से बाद में इनकार कर दिया।

एक जलाई को भी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के जिओ न्यूज पर आ रहे इंटरव्यू को शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही ऑफ एयर कर दिया गया था। ये इंटरव्यू देश के एक बड़े पत्रकार हामिद मीर ले रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*