जिंदगी और मौत से जूझ रही पत्नी को छोड़ पाकिस्तान लौट रहे हैं नवाज, बोला- देश का कर्ज चुकाने आ रहा हूं

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोप में सजायाफ्ता पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री आज लंदन से लौहर लौट रहे हैं। नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम लंदन से अबु धाबी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं वहां से वो शाम तक लाहौर आएंगे। दोनों की गिरफ्तारी के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। भ्रष्टाचार के आरोप नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुनाई गई है। लंदन से लाहौर के लिए रवाना होने से पहले नवाज शरीफ बेटी मरियम के साथ अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी कुलसुम को देखने के लिए गए। आपको बता दें कि नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम की काफी समय से तबियत खराब है और वो वेंटिलेटर पर हैं। पत्नी कुलसुम से मुलाकात के बाद नवाज शरीफ ने कहा कि देश का कर्ज चुकाने के लिए मैं अपनी पत्नी कुलसुम को अल्लाह के भरोसे छोड़कर जेल में डाले जाने या फांसी पर चढ़ाए जाने की परवाह किए बिना पाकिस्तान लौट रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं देश का कर्ज चुकाने आ रहा हूं इसने मुझे तीन बार प्रधानमंत्री चुना। उन्होंने कहा कि पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ फरार हैं और उन्हें वापस लाने की किसी के पास ताकत नहीं है। गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक के बाद उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के तीन मामलों में एक (एवनफील्ड संपत्ति मामला) में उन्हें कुछ ही दिन पहले एक अदालत ने 11 साल कैद की सजा सुनाई है। अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ गुरुवार को शरीफ ने कहा था कि वह अपनी पत्नी को फिर से आंखें खोलते देखना चाहते हैं और पाकिस्तान से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ करते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*