नई दिल्ली। बिहार के मुंगेर जिले में नक्सलियों ने हवेली खड़गपुर झील परिसर में 87 करोड़ की राशि से आरके कंस्ट्रक्सन द्वारा कराए जा गाद व मिट्टी सफाई कार्य स्थल पर बुधवार की देर रात हमला बोल दिया। सिंधुवारिणी के समीप लेवी को लेकर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया और सात वाहनों में आग लगा दिया। साथ ही कार्य में लगे आठ मजूदरों को अगवा कर लिया। हालांकि चार मजदूर को कुछ घंटे के बाद मुक्त कर दिया गया। जबकि, चार मजदूर अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं। नक्सलियों और मजदूरों का पता लगाने के लिए इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले इसी महीने की एक तारीख को भी नक्सलियों ने ऐसी ही एक घटना को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अंजाम दिया था। वहां सड़क निर्माण के काम में लाए जा रहे पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्होने मौके पर मौजूद मजदूरों की पिटाई भी की थी।
Leave a Reply