स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पांच महीने से वेतन न मिलने से नयति हॉस्पीटल के कर्मचारी गुस्से में हैं। वजह है कि वेतन मांगने पर अब हास्पीटल प्रशासन नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा है। न्याय की गुहार लेकर पहुंचे कर्मचारी डीएम कार्यालय पहुंचे। बता दें शहर का नामी अस्पताल नयति हॉस्पीटल एक बार फिर चर्चाओं में है।
दरअसल नयति हॉस्पीटल में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन करीबन पांच माह से नहीं मिल पाया है। कर्मचारियों द्वारा लगातार हॉस्पीटल प्रशासन से अपने वेतन की मांग की जा रही है। हद तो यह हो गई अब नयति हॉस्पीटल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की हिदायत दे दी है। कर्मचारियों ने बताया कि लॉकडाउन में बिना वेतन के पूरी ईमानदारी के साथ अस्पताल में काम किया लेकिन उसके बावजूद भी नयति हॉस्पीटल प्रशासन द्वारा हमारी पांच माह की सैलरी को रोक लिया गया। इसी को लेकर जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की मांग की है। ज्ञापन ने कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं।
Leave a Reply