
नई दिल्ली। मोबाइल फोन पर खेले जाना वाला कोई गेम क्या इतना खतरनाक हो सकता है कि वह किसी की जान ले ले? इसका जवाब ‘हां’ है और नीमच में घटी एक घटना से इसकी पुष्टि होती है। यहां 12 कक्षा के छात्र फुरहान की मोबाइल फोन पर पबजी (PUBG) नाम का गेम को खेलते समय जान चली गई. इस घटना को लेकर उसके परिवार में मातम छाया हुआ है और लोग इस गेम को लेकर लोग दहशत में हैं.
खेलते-खेलते गश खाकर गिरा और डॉक्टर ने घोषित कर दिया मृत
फुरहान पबजी खेलते हुए अचानक गश खाकर गिरा और इलाज के दौरान उसकी जान ही चली गई. फुरहान 12 वीं कक्षा में पढ़ता था लेकिन उसे पबजी गेम खेलने का जूनून सा था. इसी जूनून ने उसे गेम में इतना लिप्त कर दिया कि वह उसे पूरी तरह सही मानने लगा. हादसे के दिन भी फरहान इसी गेम को खेलते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए, मार दो- ब्लास्ट कर दो, बोले जा रहा था. इसके बाद उसकी बहन ने टोका भी, लेकिन वह गेम खेलने में ही लगा रहा. इसी बीच अचानक उसे चक्कर आया और वह बेसुध होकर गिर गया. इसके बाद घरवाले अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों की रोते-रोते हालत खराब है.
Leave a Reply