नीट एग्जाम फर्जीवाड़ा : एक-एक छात्र से 20-20 लाख में की थी डील, सॉल्वर के साथ की पूरी सेंटिंग

नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा में बिहार का भी हाथ है। इसमें बिहार का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। इतना ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई से भी इसके तार जुड़े हुए है। हालांकि सीबीआई अभी जांच कर रही है। जल्द ही कई लोगों की मामले की गिरफ्तारी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को ऐसे सुराग हाथ लगे हैं जिनमें दिल्ली और हरियाणा के कुछ सेंटरों पर गड़बड़ी करने वाले गिरोह में बिहार के शातिर भी शामिल है। हालांकि सीबीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सीबीआई को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिनमें 1-1 कैंडिडेट से 20 लाख रुपए में डिल की गई थी। जिनमें से 4 से 5 लाख रुपए उन कैंडीडेट को दिए जाने थे जिन्होंने उनके बदले परीक्षा दे रहे थे।

सीबीआई ने इस मामले में 11 शातिरों को नामजद किया है। इसके अलावा अन्य के खिलाफ प्राथमिकता भी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 17 जुलाई को आयोजित नीट की परीक्षा में गड़बड़ी का मास्टरमाइंड सुशील रंजन को बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जांच के दायरे में कुछ कोचिंग संस्थान भी है। सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि परीक्षार्थी इस गैंग के संपर्क में कैसे आए। फिलहाल सीबीआई इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने 11 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई को पता चला है कि इस रैकेट में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र का भी कनेक्शन जुड़ा है।

सीबीआई उन विद्यार्थियों से भी पूछताछ करेगी जिनके दस्तावेज इन अभियुक्तों ने लिए थे। सीबीआई जांच में जुटी है। इस मामले में कुछ कोचिंग इंस्टिट्यूट को भी जांच के दायरे में लिया गया है, जहां परीक्षार्थियों ने परीक्षा की तैयारी की थी।

आपको बता दें कि नीट की परीक्षा 17 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होनी थी। इंटेलिजेंस इनपुट के द्वारा सीबीआई को बताया गया था कि सुशील रंजन, बृजमोहन सिंह, पप्पू, उमाशंकर गुप्ता और कुछ अज्ञात लोगों ने मिल कर कुछ सॉल्वर के साथ सेंटिंग की है। इन सॉल्वर को सेंटरों पर दूसरों के बदले परीक्षा दिलवाने की कोशिश की गई थी।‌ जिसमें दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग सेंटरों पर परीक्षार्थियों के तौर पर बैठाया गया था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*