नई दिल्ली। तेलंगाना के नलगोंडा ज़िले में बैंक द्वारा हैरान कर देने वाली लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिला केंद्र स्थित एसबीआई के प्रधान कार्यालय से ट्रॉली ऑटो में 40 करोड़ रुपये नकदी ग्रामीण विकास बैंक को भेजे जा रहे थे। ट्रॉली ऑटो में नोटों के बंडल रखे गए। नोटों के बंडल लोगों को नहीं दिखे, इसके लिए कोई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई।वहीं जब स्थानीय लोगों ने इस तरह की बैंक अधिकारी की लापरवाही को देखा, तो पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पहुंच कर सीआई और एसआई ने बैंक अधिकारी से बातचीत की। इस दौरान पुलिस ने अधिकारी को सूचना देते हुए कहा है कि इतनी बड़ी रकम अन्य बैंक के लिए भेजते समय सावधानी बरतनी चाहिए। रकम बैंक सिक्योरिटी से लैस वाहन में भेजना चाहिए। सिक्योरिटी कर्मचारी के बैंक में तैनात नहीं होने पर पुलिस का सहयोग लेना चाहिए।
Leave a Reply