
मुंबई। ‘इंडियन आइडल’ सीजन 11 टीवी पर आने वाले पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक है। इस बार शो को विशाल ददलानी, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं। वहीं ऑडीशन के दौरान एक कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती नेहा कक्कड़ को किस कर लिया था। हालांकि इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इंडियन आइडल के सेट ये एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर डांस करते-करते नेहा कक्कड़ नीचे गिर जाती हैं। जी हां, वीडियो में साफ दिख रहा है कि नेहा कक्कड़ का बैलेंस बिगड़ जाता है और सीधा स्टेज पर नीचे गिर पड़ती हैं।
दरअसल इंडियन आइडल के सेट से वायरल हो रहा ये वीडियो उस दौरान का है जब नेहा कक्कड़ होस्ट आदित्य नारायण के साथ डांस कर रही थीं। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ अपने फेमस गाने दिलबर-दिलबर पर आदित्य नारायण को डांस चुनौती देती हैं। नेहा स्टेज पर आकर फिर सिजलिंग बेली डांस के मूव्स दिखाती हैं और आदित्य उनकी नकल करने की कोशिश करते हैं। नेहा ने इस गाने को खुद अपनी आवाज दी है जबकि ये नोरा फतेही पर फिल्माया गया है। सिंगर होने के साथ-साथ नेहा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। सोशल मीडिया पर वो कई बार अपने ही गानों पर डांस करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Leave a Reply