मृतका के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस के हत्थे चढा आरोपी प्रेमी, साथी भी गिरफ्तार
मथुरा। छह दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर क्षेत्र में मिली एक युवती की लाश की शिनाख्त सीसी टीवी पुटेज और संदिग्ध वाहनों के आवागमन के आराधार पर नेहा खंडेलवाल के रूप में हुई। इसकी हत्या उसके प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की। आरोपी प्रेमी व उसका एक साथी को पुलिस ने मृतका की कॉल डिटेल के आधार पर पकड़ लिया। जबकि कार का ड्राइवर फरार है।
बतादें कि छह दिन पूर्व थाना सुरीर क्षेत्र मे माईल स्टोन नम्बर 91 आगरा साइड यमुना एक्सप्रेसवे पर एक युवती जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष नाम पता अज्ञात का शव बरामद हुआ था। शव को देखने से प्रथम दृष्टया महिला की हत्या होना प्रतीत हुआ था। शव का पंच नामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। इस घटना के मामले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित मथुरा टोल प्लाजा तथा जेवर टोल प्लाजा, बाजना कट तथा टप्पल कट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध वाहनों का आवागमन तलाशा गया। उक्त महिला की शिनाख्त नेहा खण्डेलवाल पुत्री गोविन्द शरण निवासी 7 वसन्त विहार गिरधरपुर रोड थाना हाइवे जनपद मथुरा के रूप में हुई। मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी तो परिजनों द्वारा मोर्चरी हाउस मथुरा पहुँचकर शव की शिनाख्त की। घटना के सम्बन्ध में थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। मृतका का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर काल डिटेल प्राप्त करने पर गुलशन कटारा पुत्र स्व.सुरेन्द्र कटारा निवासी 37 हनुमान नगर बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा, हाल निवासी 504 तिरुपति धाम अपार्टमेन्ट पश्चिमपुरी थाना सिकन्दरा आगरा का नाम प्रकाश मे आया। काल डिटेल तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यो से महिला की हत्या में गुलशन कटारा की ही पूर्ण संलिप्तता पायी गयी। पुलिस ने घटना के आरोपी गुलशन कटारा को 15 अगस्त को पश्चिम पुरी आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी गुलशन की निशादेही पर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त डिम्पल मथुरिया पुत्र कालीचरन निवासी लोकेन्द्रपुरी घड़ी भदौरिया थाना जगदीशपुरा आगरा को भी गोवर्धन चौराहा मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपने जुर्म से कबूल करते हुए एक अन्य साथी जीतू का भी उक्त घटना मे संलिप्त होना बताया। जीतू घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो गाडी का ड्राइवर है। दोनों आरोपियों की निशान देही पर मृतका के सैण्डल तथा हत्या की घटना में प्रयुक्त मोबाइल का डाटा केबल बरामद कर लिया।
इस संबंध में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया गया कि मृतका नेहा खंडेलवाल का प्रेम संबंध 2016 से गुलशन कटारा से था। इसी बीच 2017 में गुलशन कटारा ने शादी कर ली। शादी करने के बाद भी दोनों में प्रेम प्रसंग बना रहा। नेहा खंडेलवाल गुलशन से शादी करने का दबाव बनाती थी और गुलशन कटारा उससे शादी करना नहीं चाहता था। इसी बात को लेकर 10 अगस्त 2019 को गुलशन कटारा ने योजना बनाकर अपने साथी डिंपल मथुरिया को साथ लेकर एक जाइलो गाड़ी में जाइलो का चालक जीतू को साथ लेकर तीनों ने आम सहमति से योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली में इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन पर नेहा खंडेलवाल को बुलवाया। वहां से नेहा को अपनी जाइलो गाड़ी में बैठा कर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपनी गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम तेज ध्वनि में बजाते हुए गाड़ी में ही नेहा खंडेलवाल को उसके दुपट्टे से फंदा लगाकर तथा हाथ से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात आगरा की तरफ जाते समय मांट टोल से 6 किलोमीटर पहले मृतका को एक्सप्रेस वे पर सड़क के किनारे फेंक दिया। जिसका शव 11 अगस्त 2019 की सुबह बरामद हुआ था। कार के चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Leave a Reply