नई उपलब्धि: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने एक महीने में बना डाले 39 इलेक्ट्रिक इंजन

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की नई उपलब्धि हासिल की है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स ने एक महीने में 39 इलेक्ट्रिक इंजन बनाकर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके अलावा रेल व्हील फैक्ट्री (Rail Wheel Factory) एक ही दिन में चार अलग-अलग तरह के पहियों का निर्माण कर इतिहास बनाया है।

एक दिन में बनाए चार अलग-अलग रेल पहिये
रेल व्हील फैक्ट्री ने एक ही दिन में चार अलग-अलग तरह के पहियों जैसे मोज़ाम्बिक कोचिंग ईएमयू (EMU), बीएमआरसीएल प्रोटोटाइप (BMRCL Prototype) और बीजी कोचिंग (BG Coaching) का निर्माण किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*