पर्यावरण : मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाए और पौधों का टैंक लटकाए क्यों घूम रहा सड़कों पर है ये शख्स!

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर या फिर यूं कहें कि पूरे देश में बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान हैं। दिल्ली का नाम प्रदूषण के मामले में हम इसलिए भी पहले ले रहे हैं क्योंकि यहां के हालात देश के अन्य हिस्सों से कहीं ज्यादा बद्तर है। लेकिन देश की राजधानी को प्रदूषण की चपेट से बचाने के लिए कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ पर्यावरण को बचाने के लिए दिन रात मेहनत करने से नहीं हिचकते।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Earth warrior (@earthworri)

ऐसे ही एक शख्स हैं बिहार के पंकज कुमार, जिनका मास्क लगाए और पीठ पर पौधों से भरा वॉटर कैन लटकाए हुए घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं इंटरनेट पर यही बात लोगों का ध्यान खींच रही है। पंकज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्लिप शेयर की है जिसमें वो सड़क के बीच में खड़े हैं और ऑक्सीजन मास्क पहने हुए हैं। पंकज को ‘ऑक्सीजन मैन ऑफ दिल्ली’ के नाम से भी जाना जाता है।

साथ ही उन्होंने गले में एक बोर्ड लटका रखा है, जिसमें लिखा है, ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ.’ कुमार ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि वो बढ़ते वायु प्रदूषण और पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को ठीक से समझा सकें कि किस कदर हमारी हवा दूषित हो चुकी है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पंकज कुमार नोएडा में रहते हैं और पांच साल पहले वो नोएडा सेक्टर 66 में ही सब्जी बेचा करते थे और अब वो एक मल्टी-नेशनल कंपनी में रात में काम करते हैं और दिन में वो अलग-अलग जगह जाकर बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों को जागरुक करने के अभियान में लगे रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Earth warrior (@earthworri)

1 नवंबर को शेयर हुए उनके इस वीडियो को 3.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों-लाखों लोगों के लाइक और कमेंट आ चुके हैं. लोग इस काम के लिए पंकज का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी धरती को बचाने के लिए भाई तुम्हारा धन्यवाद. तुम जो कर रहे हो वो बेहद सराहनीय काम है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*