पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नीतीश सरकार की सीबीआइ जांच की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस बीच पटना पुलिस की टीम वापस लौट आई है। अब सीबीआइ नए सिरे से एफआइआर (FIR) दर्ज कर मामला अपने हाथों में लेगी। तब पटना पुलिस अपनी जांच से संबंधित सबूत सीबीआइ को सौंप देगी। इस बीच मामले की सीबीआइ जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी फैसला हो जाएगा।
सुशांत केस: अब CBI के हाथ में जानें- एजेंसी कैसे करती है काम, ये है पावर
रिया की याचिका पर बुधवार को हुई पहली सुनवाई
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में 14 जून को मृत मिले थे। इस मामले में 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ धन उगाही, ब्लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोपों में एफआइआर दर्ज कराई थी। पटना में एफआइआर के बाद पटना पुलिस की चार सदस्यीय जांच टीम (SIT) 27 जुलाई को मुंबई पहुंची, जिसे वहां की पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया है। इस मामले में एसआइटी का नेतृत्व करने जब दो अगस्त को पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से निकलते ही बीमएसी ने कारोना संकट का हवाला देकर क्वारंटाइन कर दिया। इसके पहले मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने पटना की एफआइआर मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी, जिसका सुशांत के पिता व बिहार सरकार ने कोर्ट में विरोध किया है। रिया के पक्ष में महाराष्ट्र सरकार भी कोर्ट में है। इस मामले में पहली सुनवाई पांच अगस्त को हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने पटना पुलिस की जांच पर नहीं लगाई रोक
रिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पटना पुलिस की जांच पर रोक नहीं लगाई। साथ ही ड्यूटी पर आए सीनियर पुलिस अधिकरी को क्वारंटाइन किए जाने पर नाराजगी जताई। कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया कि उसने बिहार सकार की सीबीआइ जांच की सिफारिश को मान लिया है। कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा। अब मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।
‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर ने की खुदकुशी, पंखे से लटका मिला शव
सुप्रीम कोर्ट ने पटना के एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारंटाइन करने को लेकर भी नाराजगी जताई है। इससे बिहार पुलिस के इस दावे को बल मिला है कि मुंबई में उसकी जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। इस बीच बीएमसी ने पटना के सिटी एसपी को क्वारंटाइन से छोड़ने से इनकार कर दिया है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मामले में एडवोकेट जनरल से कानूनी राय लेकर शुक्रवार को बीएमसी के खिलाफ कोर्ट जाने के संबंध में फैसला लेने की बात कही है।
करीब दर्जन भर लोगों पूछताछ, अहम सबूत जुटाए
पटना पुलिस इस मामले में अब तक सुशांत की बहन मीतू सिंह व एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सहित करीब एक दर्जन लोगों के बयान ले चुकी है। सुशांत के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य सबूत भी जुटा चुकी है।
अब दिशा सुसाइड व रिया चक्रवर्ती पर टिकी पर नजर
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पटना पुलिस ने मलाड में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की मौत से संबंधित फाइल मांगी तो बताया गया कि यह कंप्यूटर से डिलीट हो गई है। बुधवार को मुंबई पुलिस ने दिशा मामले में आम लोगों से सुबूत देने की अपील जारी की है। पटना पुलिस का मानना है कि सुशांत की मौत के तार इससे जुड़े हो सकते हैं।
Leave a Reply