नई दिल्ली। शनिवार देर रात न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। अधिकारियों के ने बताया यह आग ट्रंप टावर की 50वीं मंजिल पर लगी, जिसमें 4 दमकलकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 67 साल का एक शख्स जमीन पर बेहोश पड़ा था और उसमें कुछ हलचल नहीं हो रही था। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, जांच-पड़ताल के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि शख्स की मौत कैसे हुई। बता दें कि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी टावर है और इसी में उनका घर और ऑफिस भी है, लेकिन फिलहाल वह शिंगटन में हैं। बताया जा रहा है कि शाम को करीब 6 बजे टावर से धुआं निकलना शुरू हुआ और इसके बाद सभी हरकत में आ गए। आग लगने के तुरंत बाद ट्रंप टावर के आसपास की सड़कों और क्षेत्र को बंद कर दिया गया। बाद में आग पर काबू पा लिया गया और राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर दमकलकर्मियों का शुक्रिया अदा किया।
Leave a Reply