
सिटी रिपोर्टर
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली अंतर्गत कृष्णा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे कल सायं एक ज्वैलर्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 20 घंटे बीतने के बाद लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। गौरतलब है कि चंद्रेश अग्रवाल की अंबे ज्वैलर्स के नाम से मंडी चौराहा दुकान है।
कल सायं वह दुकान को बंद कर अपने घर गोविंद नगर जा रहे थे। राधापुरम चौराहा पर बने लोहे के ओवर ब्रिज के नीचे पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। शोर मचाने पर बाइक सवार लुटेरे चंद्रेश अग्रवाल को धक्का देकर बैग छीन ले गए। फिर फरार हो गए। हालांकि यह बताया जा रहा है कि चंद्रेश अग्रवाल ने बाइक सवारों का पीछा किया। लूट की सूचना कृष्णा नगर पुलिस चौकी को दी गई। बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर कराई है। चौकी प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Leave a Reply