बैलेट पेपर से चुनाव का सवाल ही नहीं: चुनाव आयोग

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा है कि ईवीएम पर लगाये गये इस तरह के आरोप राजनीतिक दलों द्वारा अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने का बहाना बन गया है। फिर से मतपत्र से चुनाव कराने के सवाल पर रावत ने कहा ”वीवीपेट युक्त ईवीएम से ही चुनाव होंगे, मतपत्र की ओर फिर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है।”

मर्चेट्स चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ‘निर्वाचन ईमानदारी और चुनावों में धन की भूमिका’ पर आयोजित एक इंटरएक्टिव सत्र में रावत ने कहा, जब भी इस मुद्दे पर सवाल उठते हैं, हम स्पष्टीकरण देते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछली जुलाई को सर्वदलीय बैठक में घोषित किया था कि आगे से सभी चुनाव वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के साथ ईवीएम का प्रयोग करके किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट का प्रयोग भी किया जाएगा।

रावत ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम को आसानी से बलि का बकरा बना दिया जाता है, क्योंकि वह बोल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को अपनी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए किसी न किसी चीज की जरूरत होती है। उन्होंने दावा किया कि भारत में मुक्त और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया ने विश्व को प्रभावित किया है। रावत ने कहा कि वीवीपेट युक्त ईवीएम से ही चुनाव होंगे, मतपत्र की ओर फिर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*