नहीं थम रही पुलिस की दबंगई व रिश्वत के मामले

— अब रंगजी चौकी के दरोगा ने मांगी हर माह रिश्वत
मथुरा। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भी पुलिस की दबंगई और रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जनपद में आए दिन कोई न कोई घटना देखने को मिल जाती है। मुडिया पूर्णिमा मेला के दौरान पुलिस के अभद्रता व्यवहार के कई मामले आये। अब नया मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की रंगजी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा का सामने आया है। जिस पर मांट क्षेत्र के जहांगीरपुर के ग्रामीणों ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि रिश्वत नहीं दी तो वह उनको झूंठे केसों में फंसा देगा।
गुरुवार को जनपद के थाना मांट क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर के दर्जनों ग्रामीण वृंदावन की रंगजी पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा के उत्पीड़न से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने रंगजी पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा पर दबंगई करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दरोगा द्वारा उनसे हर महिने रिश्वत देने की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव का युवक वृंदावन क्षेत्र स्थित चीर घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को सामान बेचने का काम करते हैं। वहीं यमुना में स्नान करते समय यदि कोई यमुना में डूब जाये तो उनको भी बचाने का काम करते हैं। लेकिन क्षेत्रीय दरोगा द्वारा चीर घाट पर मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को नाजायज परेशान किया जा रहा है। उनसे प्रतिमाह चौथ के रूप में रिश्वत मांगी जा रही है और ना देने पर उन्हें झूठे इल्जाम में फंसाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों का एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर उक्त दरोगा द्वारा गांव के रहने वाले अशोक नाम के लड़के को झूठे केस में फंसा दिया। उसको पकड़ने के लिए रोजाना उसके घर पर आकर पुलिस दबिश दे रही है। जबकि गांव का रहने वाला अशोक निर्दोष है और पुलिस उसे फंसाने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*