इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से कमर कसने के लिए तैयार हो चुकी हैं। आपको बता दें आए दिन नए-नए राजनीतिक दांवपेच भी खेले जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राजद नेता तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ी खबर आई।
सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को दिया यह झटका
पहले आपको बता दें बिहार में सियासी उठापटक तब और तेज हो गई, जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका देते हुए बिहार में एनआरसी तथा एनपीआर नहीं लागू करने का ऐलान किया था। हालांकि इसी के मद्देनजर तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुलाकात की थी। जिसके बाद यह प्रस्ताव विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ था।
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कही यह बात
फिलहाल खबर यह भी है कि मंगलवार के बाद बुधवार को भी विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बारी-बारी से पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात अध्यक्ष के कमरे के भीतर बने छोटे से कक्ष में हुई। आपको यह भी बता दें, इस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि बिहार में सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे।
Leave a Reply