
यूनिक समय, वृन्दावन (मथुरा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए कल बनाए नोडल अधिकारी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के मुख्य कार्यपाल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने मथुरा पहुंच गए।
नोडल अधिकारी सबसे पहले केशवदेव हेडगेवार सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। हाल ही में तैयार किये कोविड यूनिट का जायजा लिया। तैनात डाक्टर्स से जानकारी हासिल की। डा. माहेश्वरी ने पेप्सिको कम्पनी द्वारा सेवार्थ प्रदत्त किये गये पच्चीस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स का अनावरण भी किया। फिर नोडल अधिकारी का काफिला ग्राम पानीगांव निवासी रामवीर के घर पहुंचा। इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता एवं एसडीएम क्रांति शेखर सिंह आदि साथ थे। ‘यूनिक समय’ ने कल ही मुख्यमंत्री द्वारा बनाए नोडल अधिकारी के बारे में समाचार प्रकाशित किया था।
Leave a Reply