उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण स्थल को ‘उड़ाया’

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया अपने वादे पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है। उत्तर कोरिया ने अपने एक मात्र परमाणु परीक्षण स्थल में मौजूद सुरंगों को ध्वस्त कर दिया है। कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने विदेशी मीडिया के समक्ष यह बताया था कि वह अपने परमाणु परीक्षण स्थल पन्गी-री को ध्वस्त कर देगा।
अगले महीने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक मुलाकात होने जा रही है। इस मुलाकात से पहले कोरिया ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित इस न्यूक्लियर यूनिट को आज ध्वस्त कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली इस ऐतिहासिक मुलाकात से पहले न्यूक्लियर प्लांट को ध्वस्त करने को पॉजिटिव माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि किम जोंग ने वार्ता से पहले सकारात्मक माहौल तैयार करने का संदेश दिया है।
हालांकि उत्तर-कोरिया के डी-न्यूक्लियराइजेशन होने में राष्ट्रपति ट्रंप की मांगों के अनुसार, यह कोई बहुत बड़ा कदम नहीं है। इसके अलावा नॉर्थ कोरिया ने इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए इंटरनैशनल इंस्पेक्टर्स को भी निमंत्रण नहीं दिया, जो इसका मुआवजा तय करते।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*