नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान लोगों को बाजार से जरूरी सामान खरीदने की छूट है. इनमें राशन, सब्जी, फल, दूध समेत अन्य सामान शामिल हैं। लेकिन केरल में लोग शराब न मिलने के कारण आत्महत्याएं कर रहे हैं। 7 लोगों के सुसाइड कर लेने के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने अहम निर्णय लिया है. उन्होंने एक्साइज डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि जो लोग डॉक्टर द्वारा सलाह दिए गए पर्चा दिखाते हैं, उन्हें शराब मुहैया कराई जाए. बता दें केरल में शराब न मिलने के कारण अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
Kerala: With suicide cases being reported from various parts of the state after liquor sales were stopped here following #CoronavirusLockdown, CM Pinarayi Vijayan has directed the Excise Department to provide liquor to those with a prescription from doctors. (file pic) pic.twitter.com/piGPwc6Ol6
— ANI (@ANI) March 30, 2020
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने यह भी कहा कि लोगों को शराब के उपलब्ध ना होने के कारण हो रही परेशानियों के चलते सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के बारे में भी सोच रही है. इसके साथ ही अगर शराब पीने वाले किसी व्यक्ति की तबीयत शराब की उपलब्धता ना होने के कारण खराब हो रही है तो एक्साइज डिपार्टमेंट उसका इलाज सुनिश्चित करे.
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से परेशान होकर केरल में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि त्रिसूर जिले के कोडंगलूर के सुनीश (32) ने कथित तौर पर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पिछले दो दिनों से शराब नहीं मिलने से परेशान होकर नोफल (34) ने आफ्टर शेव लोशन पी लिया.
जांच अधिकारी ने कहा, ‘सुनीश भी शराब न मिलने से परेशान हो गया था.’ शिकायत में कहा गया है कि वह देर रात घर से निकला और नदी में कूद गया. उसका शव त्रिसूर जिले के इरिनजलाकुडा से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर नोफाल को आलप्पुझा जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वल्लिकुन्नम पुलिस ने कहा, “परिवार के बयान के अनुसार एक साल पहले विदेश से लौटने के बाद वह नियमित रूप से शराब पीता था. उसने शराब नहीं मिलने पर आफ्टर शेव लोशन पी लिया.” पुलिस ने बताया कि इससे पहले 38 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर सनोज ने शराब नहीं मिलने से परेशान होकर शुक्रवार को अपने घर के पास पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
Leave a Reply