बॉलीवुड में नया नहीं, काफी पुराना है ड्रग्‍स का साया, कई नामी हस्‍ती हो चुके हैं इसका शिकार

बॉलीवुड
बॉलीवुड

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड में ड्रग्‍स का चलन न तो नया है और न ही सुशांत सिंह राजपूत आत्‍महत्‍या मामले के बाद ये पहली बार सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद लेकिन इतना जरूर हुआ है कि ड्रग्‍स लेने वाले और इससे जुड़े बॉलीवुड सितारों की लिस्‍ट में कुछ नए नाम जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड में कई चर्चित हस्तियों के ड्रग्‍स की लत होने की खबरें कई बार सामने आई हैं। इस लत की वजह से बॉलीवुड में कई नाम ऐसे हैं जिनका करियर ही हमेशा के लिए खत्‍म हो गया। आज हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कंगना की उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा,,,

संजू बाबा या संजय दत्‍त बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले से ही ड्रग्‍स के शिकार हो चुके थे। 1981 में जब कैंसर की वजह से उनकी मां नरगिस की मौत हुई तो वो और इसके शिकार हो गए। 1982 में ड्रग्स रखने के आरोप में उन्हें 5 महीनों की जेल की सजा भी हुई थी। बॉलीवुड में आने के बाद जब उनका करियर का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा तो वो बुरी तरह से इसकी पकड़ में खुद को खपा चुके थे। उन्‍हें इस आदत से निकालने के लिए उनके पिता सुनील दत्‍त ने अमेरिका के रिहैब सेंटर में उनका इलाज करवाया। तीन साल बाद 1985 में संजय ने दोबारा फिल्म जान की बाजी से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

बॉलीवुड में यूथ आइकॉन के नाम से पहचाने जाने वाले रणबीर कपूर ने एक इंटरव्‍यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो स्‍कूल लाइफ में ही ड्रग्‍स के शिकार हो चुे थे। उनके मुताबिक फिल्‍म रॉकस्‍टार के लिए खुद को तैयार करने के लिए उन्‍होंने गांजे का इस्‍तेमाल किया था। इसी दौरान वो इसके आदी भी हो गए थे।

शरद पवार ने कंगना के दफ्तर को बताया ‘गैरजरूरी,’ कहा-मुंबई में और भी अवैध निर्माण हैं

फिरोज खान के बेटे फरदीन खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने घर में कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि वर्ष 2012 में सुबूतों के अभाव में उन्‍हें कोर्ट ने बरी कर दिया था। कहा जाता है कि उन्‍हें ड्रग्स की बुरी लत थी जिसके चलते उन्हें डीटोक्सिफिकेशन भी करना पड़ा था।

योयो हनी सिंह का कुछ समय पहले तक म्‍यूजिक और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बोलबाला था। लेकिन नशे की लत ने उनका करियर की खराब करके रख दिया है। म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में नाम और शोहरत कमाने के बाद वो भी ड्रग्‍स के चंगुल में फंसते चले गए। उन्हें एक साल तक रिहैब सेंटर में रहकर इलाज करवाना पड़ा था।

90 के दशक की मॉडल गीतांजलि रैंप पर सुष्मिता सेन जैसी प्रतिष्ठित मॉडल्स के साथ कैटवॉक करती नजर आती थी। लेकिन ड्रग्स की आदत ने उनका करियर और लाइफ बर्बाद कर दी। उनकी आर्थिक और मानसिक हालत इस कदर खराब थी कि अंतिम दिनों में वो दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते नजर आई थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*