क्या आपने कभी किसी महिला के मुंह पर मूंछ देखी है। शायद देखी भी हो तो हल्की रेख वाली, जो अक्सर कुछ महिलाओं में हार्मोन की वजह से जाती है। मगर आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, वह केरल के कन्नूर जिले की रहने वाली 35 साल की शायजा हैं। इनकी मूंछ हल्की-फुल्की रेख वाली नहीं बल्कि, पुरुषों जैसी है और इन्हें इस पर गर्व भी है।
शायजा के चेहरे पर मूंछ वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। वह इसमें मूंछ पर ताव देते भी दिख रही हैं। कुछ लोग लोग इसे देखने के बाद शायजा का मजाक भी बना रहे, मगर शायजा का स्पष्ट कहना है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। ये मूंछ मुझे पसंद है और इन पर मैं गर्व करती हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई महिलाओं की तरह शायजा के मुंह पर पहले से हल्के बाल थे। पहले वह ब्यूटी पॉर्लर जाकर आइब्रो को थ्रेडिंग के जरिए सेट कराती थीं, लेकिन मूंछ के बाल को उन्होंने कभी हटाने के बारे में नहीं सोचा। यह धीरे-धीरे बढ़ते गए और मूंछ में तब्दील हो गए। पांच साल से वह उनकी देखभाल कर रही हैं और उस पर गर्व करती हैं। शायजा का कहना है कि बहुत से लोग उनकी मूंछ की वजह से मजाक भी बनाते हैं। इन सभी को जवाब देते हुए उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मूंछ को ताव देते हुए फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, मुझे अपनी मूंछ बेहद पसंद है। मैं इसे हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकती।
स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से कई सर्जरी करा चुकीं शायजा का कहना है कि उन्होंने कभी भी मूंछ हटाने के बारे में नहीं सोची। वहीं, बहुत से यूजर्स ने इस बारे में शायजा का साथ दिया है। एक यूजर ने कहा, जिसमें खुशी मिले वही काम करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा आखिर शरीर है आपका और फैसला भी आपका ही होना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा, आप इसमें भी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे तमाम कमेंट्स के जरिए यूजर्स शायजा को मूंछ रखने की हिम्मत और सलाह दे रहे हैं।
Leave a Reply