मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर देश के कई राज्यों में सिनेमाहॉल, स्वीमिंग पूल, जिम समेत अन्य सार्वजनिक स्थान बंद कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 38 पहुंच गई है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए अब मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर प्रबंधन ने भी भक्तों की एंट्री बंद कर दी है. उनके अनुसार अगले नोटिस तक भक्त मंदिर में भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोविड-19 से 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के इन ताज़ा मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में कुल मरीज़ों की संख्या 38 पहुंच गई.
देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 114 पहुंच गई है. वहीं महाराष्ट्र में अभी तक कोविड 19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
Leave a Reply