अब कार में उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, सिर्फ पांच मिनट की ट्रेनिंग…

ऑटो न्यूज। पीटर टर्नस्ट्रॉम और टॉमस पाटन ने स्वीडिश स्टार्टअप जेटसन की साल 2017 में नींव रखी थी। वहीं कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो भी जारी किया है, इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाइंग कार में एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है। फ्लाइंग कार में चार प्रोपेलर लगे हैं जो चारों कोने पर स्थित हैं। ये कार एक बड़े ड्रोन के जैसी दिखती है।

कंपनी के कोफाउंडर पीटर टर्नस्ट्रॉम ने कहा कि अभी इसकी बैटरी की तकनीक को और उन्नत बनाया जाना है। कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि फ्लाइंग व्हीकल्स में आ रही उन्नत तकनीक के जरिए जल्द ही इसकी उड़ान क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इस कार की बॉडी एल्युमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है।

टर्नस्ट्रॉम ने कहा कि अभी यह कार 20 मिनट तक उड़ान भर सकती है। ये कार यह 102 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उड़ान भर सकती है। जेटसन कंपनी जिस तरह से फ्लाइंग कार को लेकर एक्पेरिमेंट कर रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल 2022 तक सिंगल सीट इलेक्ट्रिक एरियल वाहन ग्राहकों को उपलब्ध करा देगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*