अब विद्युत विभाग के निशाने पर दबंग गांव

मीटर लगाने का विरोध, बिल जमा करने वाले गांवों की तैयार हो रही है सूची
— डीएम से मिलकर होगी विद्युत चोरों पर कार्रवाई
मथुरा। विद्युत विभाग ने जनपद के उन दबंग गांवों की सूची तैयार कर ली है जहां विद्युत विभाग की टीमों की पिटाई होती रही है। इन गांवों में मीटर लगाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व की वसूली भी इन गांवों से नहीं हो पा रही है। इनमें कुछ बड़े गांव भी हैं। 18 जगहों पर अब तक विद्युत टीम की पिटाई हो चुकी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी इन गांवों में जाने से डर रहे हैं।
राजस्व वसूली को बढ़ाने में लगे विभाग ने के सामने ये गांव किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि अभी विभाग ने इन गांवों की सूची को सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि जल्द ही दलबल के साथ विद्युत विभाग की टीमें एक बार फिर इन गांवों में दस्तक देंगी। इन जगहों पर ग्रामीण मारपीट करते रहे हैं। जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है जिससे विद्युत टीमों को पूरी सुरक्षा मिल सके। कई जगह टीम को छुड़ाने के लिए पुलिस लेकर जाना पड़ा था। ग्रामीण यहां मीटर लगाने का विरोध करते रहे हैं।
एसई देहात विनोद गंगवार ने बताया कि हार्ड गांवों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही इन गांवों में विभाग की टीम पुलिस बल के साथ दस्तक देगी। उन्होंने बताया कि देहात के तीन मंडलों में 28 करोड़ की लागत से लटक रहे तारों और खम्भों को बदला जाएगा। एस्टीमेट बना कर भेज दिया गया है। विभाग द्वारा सभी बिजली घरों का फीडरवाइज सर्वे करा लिया गया है। गार्डिंग भी की जाएगी। तीनों खण्डों के अंतर्गत योजना बना दी गई है। प्रयास यही है कि उपभोक्ताओ को भरपूर और सुरक्षित बिजली मिले। देहात क्षेत्र में अभी जिनके यहां मीटर नहीं हैं, उनके यहां मीटर लगाये जाएंगे, जिनके मीटर खराब है, उन्हें बदला जाएगा।
नलकूप बिल समय से जमा करने पर पायें 5 प्रतिशत की छूट
मथुरा। सरकार की छूट योजना के तहत जिले में 18 सौ से ज्यादा नलकूप कनेक्शन हो चुके हैं, उपभोक्ताओं को 68 हजार रुपये की छूट मिलती है, हर महीने समय से बिजली का बिल जमा कराएंगे, उन्हें पांच प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
बाक्स—
यूपी के हर जिले में बनेगा विद्युत थाना
मथुरा। उपभोक्ताओं से निपटने के लिए विद्युत विभाग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। 31 अगस्त तक प्रदेश के सभी जनपदों में विद्युत थाने खुल जाएंगे। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम को 24 घंटे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध होगी। बिजली चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*