
मुंबई। क्रिसमस के कारण देश और दुनिया में जश्न का माहौल बन गया है. साल 2020 अब खत्म होने जा रहा है. वैश्विक जश्न के इस फेस्टिव सीजन में बिग बॉस का घर भी सेलिब्रेशन मोड में आ गया है. इस बार रविवार के एपिसोड में रवीना टंडन अपने पहले हीरो सलमान खान पर पहला हक जमाते हुए बिग बॉस 14 में उनके साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगी।
Apne pehle hero ke saath #BiggBoss14 ke stage pe romance karne aa rahi hain @TandonRaveena.
Dekhiye unko Sunday raat 9 baje, #Colors par.Catch it before tv on @VootSelect.#BB14 #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan@PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/R6vNlZZz8n
— ColorsTV (@ColorsTV) December 25, 2020
क्रिसमस पर घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को चिट्ठियां लिखी गई हैं। ये चिट्ठियां शो के कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार के सदस्यों ने भेजे हैं। ऐसा लगता है कि इस तरह से प्यारे तोहफे पाकर कंटेस्टेंट और घर का माहौल इमोशनल होने वाला है। क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए घर में नाचने-गाने का दौर चलने वाला है। इस सेलिब्रेशन को और भी उल्लासमय बनाने के लिए शो के वीकेंड का वार में रवीना टंडन भी धमाल मचाते दिखाई देंगी।
शो मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में दिख रहा है कि घर वाले गार्डन एरिया में क्रिसमस के मौके पर खुशी से गा-गाकर नाच रहे हैं। इसके बाद कंटेस्टेंट घर से आई हुई चिट्ठियों को पढ़कर इमोशनल हो रहे हैं. इमोशन में कंटेस्टेंट की आंखों से आंसू आ जा रहे हैं। किसी कंटेस्टेंट को उनकी मां ने तो किसी कंटेस्टेंट को उनकी दादी ने लेटर भेजा है. इससे भी अधिक लाजवाब वह दृश्य है, जब सारे कंटेस्टेंट गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं।
इसके साथ ही इस बार के वीकेंड का वार के रविवार के शो में रवीना टंडन धमाल मचाने आ रही हैं। इस दिन के शो की खास बात है कि रविवार को 27 दिसंबर है, यानी सलमान खान का बर्थडे. श्द खबरीश् की रिपोर्ट के अनुसार वीकेंड का वार एपिसोड में रवीना टंडन के साथ जैकलीन फर्नांडिस, धर्मेश और शहनाज गिल भी घर में आने वाले हैं।
Leave a Reply