अब वेटरनरी विवि की तकनीकी पहुंचेगी पशुपालकों के द्वार : प्रो एके श्रीवास्तव

  • वेटरनरी विवि में 2014 के बाद आयोजित हुई प्रसार सलाहकार समिति की बैठक
  • विशेषज्ञों ने बताए पशुपालकों को लाभ पहुचांने के उपाय तथा प्रसार मॉडल
  • जनपद में कोई एक गांव बनेगा माडल, जो दिखायेगा उन्नति की राह

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। उप्र पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विवि एवं गो अनुसंधान संस्थान के कुलपति सभागार में 2014 के बाद प्रसार सलाहकार समिति एक विशेष बैठक सोमवार को विवि कुलपति प्रो. डा एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें अब तक विवि द्वारा कितनी तकनीकि विकसित की गई और उससे कितने पशुपालक लाभान्वित हुए हैं, इसका मूल्याकंन एवं नीति निर्धारण आदि बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलपति प्रो. एके श्रीवास्तव ने कहा कि अब भविष्य में जनपद का एक गांव गोद लेकर माडल गांव के रुप विकसित किया जायेगा। जो किसानों को उन्नति की राह दिखाएगा। जिसे देखकर पशुपालक बहुत कुछ सीख सकेंगे और लाभान्वित हो भी सकेंगे। वे यह भी सीखेंगे कि कम पूंजी या कम लागत में जीवन स्तर को उच्चतम कैसे किया जाए। भविष्य में विवि की नवीनतम तकनीिक अब किसानों के द्वार पर जरुर पहुंचेगी, जिससे उनको काफी लाभ और जीवन स्तर को ऊपर उठाने में मील का पत्थर का साबित होगी।

स अवसर उपकार के डीजी डा. संजय सिंह ने कहा कि विवि की समस्त प्रसार गतिविधियां प्रसार निदेशालय के माध्यम संचालित होगी। प्रधान वैज्ञानिक एनडीआरआई करनाल के विशेषज्ञ डा. वीएस मीना ने कहा कि सभी प्रसार गतिविधियों का मूल्याकंन समयकृसमय पर होना चाहिए ताकि उसमें आवश्यक सुधार किया जा सके। प्रधान वैज्ञानिक डा. गोपाल सांखला ने कहा कि विवि द्वारा ऐसी तकनीकि विकसित होनी चाहिए जिससे पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। विवि के सभी विभागों ने अपनी-अपनी प्रसार गतिविधियों का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी किया।

बैठक का संचालन करते हुए निदेशक प्रसार डा. सर्वजीत यादव ने भी आवश्यक सुझाव दिए।इस मौके पर डीन डा. अजय प्रकाश, डीन डा. दयाशंकर, डा आरपी पांडेय, डा. विकास पाठक, डा. संजीव सिंह, डा. डीएन सिंह, डा. वाईके शर्मा, डा. अरिवंद, डा. नीरज गंगवार, डा. अतुल प्रकाश, डा. बरखा शर्मा सहित सभी विभागों के विभागध्यक्ष तथा प्रभारियों ने बैठक में भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*