सेन जोस। अब आप Facebook पर आसानी से अजनबी लोगों को दोस्त बना सकेंगे। प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर Tinder जैसा डेटिंग से जुड़ा एक नया फीचर जल्द ही शुरू होगा। कंपनी यह पहल ऐसे समय में कर रही है जबकि यूजर्स से जुड़ी जानकारी लीक होने को लेकर उसकी खासी आलोचना हुई है। फेसबुक के संस्थापक व प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने एक सम्मेलन में इस नये डेटिंग फीचर के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि यह फीचर लोगों को लंबे समय का साथी ढूंढने में मदद करेगा।कंपनी की यह नई सेवा भी मुफ्त होगी। इस नये फीचर में यूजर्स एक अलग ‘डेटिंग’ प्रोफाइल बना सकेंगे जो कि उनके नेटवर्क दोस्तों को नहीं दिखेगी। फेसबुक लोगों की रुचि व पसंद आदि के आधार पर डेटिंग के इच्छुक अन्य लोगों के सुझाव उन्हें भेजेगी। जुकरबर्ग ने कहा कि यह फीचर उपयोक्ताओं के डेटा की सुरक्षा व गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।फेसबुक के इस फीचर का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। फेसबुक पर करीब 220 करोड़ यूजर्स हर महीने एक्टिव रहते हैं। फेसबुक का ये फीचर डेटिंग एप टिंडर को टक्कर देगा। टिंडर को मैच ग्रुप चलाता है। इस कंपनी के पास okcupid नाम का डेटिंग प्लेटफॉर्म भी है। इस खबर के बाद मैच ग्रुप का शेयर 17 फीसदी गिर गया। इस एप का लुक और फील टिंडर और बंबल जैसे एप की तरह ही होगा। जिसमें फुल पेज प्रोफाइल फोटो होंगे। इसमें चैट भी फेसबुक मैसेंजर थ्रेड से अलग होगी। फेसबुक के एक अधिकारी ने कहा फेसबुक इस नए डेटिंग एप की रिलीज तारीख, रोल आउट और दूसरे फीचर्स की जानकारी जल्द दी जाएगी। फेसबुक अभी इसकी टेस्टिंग कर रही है।वर्ज की खबर के मुताबिक कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि ये फीचर सिर्फ फेसबुक पर सिंगल स्टेटस लिखने वालों को ही मिलेगा। अगर किसी ने रिलेशनशिप में मैरिड लिखा है तो उनको ये फीचर नहीं मिलेगा। हालांकि अभी ये सिर्फ एक अनुमान है।
(आईएनएएस इनपुट)
Leave a Reply