NZ vs Ind 2nd Test: विराट कोहली ने फिर से कर दिया टीम का नुकसान, बल्ले से भी रहे फ्लॉप

क्राइस्टचर्च. विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बुरे सपने जैसा बीतता दिख रहा है. विराट कोहली लंबे समय बाद रनों के लिए इतना संघर्ष करते दिख रहे हैं. क्राइस्टचर्च में भी एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली के खिलाफ एक बार फिर कीवी टीम की रणनीति काम कर गई. कोहली ने न सिर्फ अपना विकेट खोया बल्कि जाते-जाते टीम का बड़ा नुकसान भी कर गए.

फिर नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

Image result for विराट कोहली

कोहली ने इस दौरे पर अब तक अपनी 10 पारियों में केवल 204 रन बनाए हैं. शनिवार को क्राइस्टचर्च में फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लंच के ठीक बाद 25वां लेकर आए टिम साउदी और पहली ही गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापस भेजा. साउदी की गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई. कोहली उसे मिड विकेट पर खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद सीधे फ्रंट पैड्स पर जा लगी. बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी कोहली ने आखिरी सेकंड पर रिव्यू लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद मिडिल स्टंप को लग रही थी. कोहली ने न सिर्फ विकेट खोया बल्कि रिव्यू भी गंवाया.

रिव्यू लेकर विराट कोहली ने किया टीम का नुकसान

कोहली रिव्यू लेने के मामले में अकसर ही गलती करते हैं. उनके रिकॉर्ड भी यह साबित करने के लिए काफी हैं कि वह अपने विकेट को काफी अहम समझते हैं और कई बार अपने अति आत्मविश्वास के कारण टीम का नुकसान कर देते हैं. कोहली ने अब तक एलबीडब्ल्यू होने के बाद 13 बार रिव्यू लिया है. हालांकि 13 में केवल दो बार वह सही साबित हुए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*