आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में बेहद ही घटिया बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और पूरी टीम सिर्फ 85 रनों पर ही सिमट गई।
नई दिल्ली, जेेएनएन। England vs Ireland test match: वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम विश्व कप टूर्नामेंट के बाद इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में बेहद ही घटिया बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और पूरी टीम सिर्फ 85 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान जो रूट की अगुआई वाली इस टीम के आठ बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए वहीं टीम के तीन खिलाड़ी तो शून्य पर ही आउट हो गए।
टेस्ट क्रिकेट की नई टीम आयरलैंड ने अपने इस प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगह को चौंका दिया। वहीं अपनी बेहतरीन बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद इंग्लिश टीम आयरलैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। आयरलैंड की तरफ से टिम मर्टा ने पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं मार्क एडेर ने तीन जबकि रैंकिन ने दो विकेट लिए। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
जिस लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने कुछ दिन पहले ही विश्व कप खिताब जीता था उसी मैदान पर इंग्लैंड ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाज महज 142 गेंदें ही खेल सके। यह गेंदों के हिसाब से घरेलू जमीन पर इंग्लैंड की सबसे छोटी पारी रही। इससे पहले इंग्लैंड ने 1995 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में 180, 1988 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में 188 और 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में 197 गेंदों की पारी खेली थी। यानी गेंदों के लिहाज से अपनी घरेलू धरती पर इंग्लैंड की ये सबसे छोटी पारी रही जिसमें पूरी टीम सिर्फ 142 गेंदें ही खेल पाई।
इंग्लैंड की टीम ने 1938 से लेकर 2016 तक टेस्ट मैच के एक सत्र में कभी भी अपने दस विकेट नहीं गंवाए थे, लेकिन पिछली 34 टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम चार बार ये कारनामा कर चुकी है। इंग्लैंड ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में, 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में, 2018 में भारत के खिलाफ नॉटिंघम में एक ही सत्र में सभी दस विकेट गंवा दिए थे। लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले टॉस जीता था और बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Leave a Reply