राज्‍यसभा सीटों के 19 में से 15 का आ गया रिजल्‍ट, जानें- कहां से किसे मिली जीत

देश के आठ राज्यों से राज्यसभा की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। वोटिंग के बाद अब वोटों के गिनने की प्रक्रिया जारी है। कुछ राज्यों से परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट गई है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को भी जीत हासिल हुई है। राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी नेतृत्व का धन्यवाद किया है। सिंधिया ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के सम्मानीय विधायकों एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार। आपने मुझे मेरे गृह प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुनकर जो जिम्मेदारी सौपीं है, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए अपने पूरे सामर्थ्य से निभाऊंगा।’

BJP ने मतगणना से पहले ही डाले हथियार, पार्टी प्रत्याशी ने कही ये बड़ी बात…




सिंधिया ने वीडियो संदेश में आगे कहा, ‘पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद। कोविड पॉजिटिव होने के कारण मैं आपके समक्ष उपस्थित नहीं हो पाया हूं, लेकिन शीघ्र ही आपके बीच आऊंगा। ईश्वर से कामना है कि आप सभी सुरक्षित रहें, परिवार को भी सुरक्षित रखें। जयहिंद।’ वहीं राजस्थान में कांग्रेस ने 2 और बीजेपी ने एक सीट जीती है। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी चुनाव जीते हैं। वहीं बीजेपी के राजेंद्र गहलोत ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है कि बीजेपी ने मणिपुर में 28 वोटों के साथ राज्यसभा की एकमात्र सीट पर कब्जा जमा लिया है। कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 24 वोट मिले थे।

भारत-चीन विवाद पर सर्वदलीय बैठक से केजरीवाल बाहर, इतनी पार्टियों के नेता होंगे शामिल

झारखंड में 2 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं। जेएमएम और बीजेपी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष सीबू सोरेन के पक्ष में 30 वोट पड़े, जबकि बीजेपी उम्मीदवार दीपक प्रकाश को 31 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार को 18 वोटों के साथ हार झेलनी पड़ी। मिजोरम की एक राज्यसभा सीट के लिए मतदान में एमएनएफ के उम्मीदवार पु के वनलालवेना को जीत हासिल की है। चुनाव आयोग ने वनलालवेना को निर्वाचित घोषित किया है।




गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा की 3 सीटें जीतने के संकेत दिए हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें तीन कमल के फूल नजर आ रहे हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि आज हुए राज्यसभा चुनावों में बीजेपी के तीनों उम्मीदवार जीत रहे हैं। हालांकि अभी वोटों की गिनती रुकी हुई है क्योंकि 2 वोटों के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने गुहार लगाई है। आंध्र प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने बाजी मारी है। वाईएसआरसीपी ने चारों राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज की है। उसके उम्मीदवार पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मोपीदेवी वेंकट रमना, अल्ला अयोध्याराम रेड्डी और परिमल नटवानी राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।

BJP का बिगड़ा गणित: गवर्नर के पाले में गेंद, मणिपुर में गिर जाएगी सरकार

राज्य चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस की आपत्ति रद्द कर दिए जाने के बाद अब कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में दो बीजेपी विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की थी। लेकिन राज्य चुनाव आयोग ने कहा था कि कांग्रेस ने आपत्ति करने में देरी कर दी उन्हें वोटिंग के दौरान ही अपनी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी। राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का मुंह मीठा कराया। दिग्विजय ने कमलनाथ को लड्डू खिलाया तो वहीं कमलनाथ ने भी उनका मुंह मीठा करवाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*