योगी ने लॉंच किया ‘मेरा कोविड सेंटर’ ऐप, मुफ्त में टेस्ट

यूनिक समय, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा कोविड सेंटर’ एप लॉंन्च किया। यह एप लोगों को नजदीकी कोविड सेंटर के बारे में जानकारी देगा।

इस ऐप द्वारा प्रदेश में कहीं भी लोग में अपने घर के नजदीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर के बारे में पता कर पाएंगे जहां मुफ्त में टेस्ट होता है। इन सेंटरोंं में सुबह के 10 बजे से शाम चार बजे तक टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश में सफलतापूर्वक दो करोड़ से अधिक जांचें की गईं। सीएम योगी ने कहा कि मार्च 2020 से कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिन-रात, सर्दी, गर्मी, बरसात का ख्याल किए बगैर निरंतर प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जब हमने इस लड़ाई को प्रारंभ किया था, तब हमारे पास जांच की सुविधा का अत्यन्त अभाव था। इस दौरान एक दिन में महज 72 टेस्ट हो पाते थे। प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और सभी विभागों के बेहतर समन्वय का परिणाम है कि आज प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख से लेकर पौने दो लाख तक टेस्ट हो रहे हैं। देश के अंदर कोई भी राज्य इतने बड़े पैमाने पर टेस्ट नहीं कर रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*