नई दिल्ली। देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से उसके प्रावधानों से माखौल उड़ा रहे हैं. कोई लिख रहा है कि नये नियम के अनुसार, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. इसमें बिना हेलमेट के ड्राइविंग, ओवरलोडिंग के अलावा कई अन्य सख्त प्रावधान तय किए गए हैं.
This is hilarious.
Innovative ways to avoid traffic challans
☺️☺️Pls follow traffic rules to avoid such situations #MotorVehiclesAct2019 pic.twitter.com/hh7c1jWC80
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) September 3, 2019
नए ट्रैफिक नियमों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर चुटकुलों की बाढ़ आ गई है, जिनमें लोग बढ़ाए गए जुर्मानों का अपने-अपने अंदाज में विरोध करते दिख रह हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुराना है, ऐसे में इसे देख कर यह न मान लें कि नए नियम लागू होने के बाद ऐसा कुछ हुआ है.
This is hilarious.
Innovative ways to avoid traffic challans
☺️☺️Pls follow traffic rules to avoid such situations #MotorVehiclesAct2019 pic.twitter.com/hh7c1jWC80
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) September 3, 2019
वायरल वीडियो का कैप्शन है ‘बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना गैरकानूनी है, चलना नहीं.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग व्यस्त सड़क पर उतर कर जा रहे हैं.
Traffic Police : Driving Without Helmet Fine Is Rs 1000 ????
Jugaadu Indian Janta : ????????#Trafficviolation
Via WA. pic.twitter.com/kPKTvxOsPY
— Kumar Manish (@kumarmanish9) September 4, 2019
आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने इसे ट्वीट करते कहा, ‘ट्रैफिक चालान से बचने के अनोखे तरीके और भारतीय जुगाड़ के राजा-रानी हैं, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है.’ वहीं दूसरे यूजर्स ने भी इस पर खूब मज़े लिए हैं.
स्कूटी सवार ने अपने 23000/- बचा लिये????
अपनी होशियारी से ट्रेफिक पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचा???????????????? pic.twitter.com/P9x94ocxf4
— बिजेंद्र सिंह चौधरी???????? (@bijendra125) September 4, 2019
वहीं विनोद सैनी नाम के एक यूजर ने एक दूसरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इसमें कुछ भी नया नहीं. मैंने 14 नवंबर 2018 को अहमदाबाद में भी ऐसा ही हाल देखा था.’
Leave a Reply