14 जुलाई 2019 को मेजबान इंग्लैंड लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपरओवर में जीत दर्ज कर वर्ल्ड चैंपियन बना था.
2019 का वर्ल्ड कप फाइनल कई मायनों में बेहद खास था. ये ऐसा मुकाबला था, जिसने क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. न्यूजीलैंड ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम भी 241 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद मैच सुपरओवर में गया जहां इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 15 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 15 रन बना लिए. लेकिन फाइनल में ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.
मगर इस फाइनल के बाद न्यूजीलैंड के एक शख्स सदमे में चला गया. 14 जुलाई को हुए फाइनल के बाद से वह 46 दिन तक बिस्तर से नहीं उतरा. जी हां, ये सच है. न्यूजीलैंड के 31 साल के जेफ्री ट्विग 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के 46 दिन बाद पहली बार बिस्तर से नीचे उतरे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ट्विग सो गए थे. जेफ्री की पत्नी लुइसा के अनुसार, आमतौर पर जेफ्री सुबह 5 बजे उठ जाते हैं, लेकिन 15 जुलाई को ऐसा नहीं हुआ. मैंने जाकर देखा तो वो सोए हुए थे और कराह रहे थे. न्यूजीलैंड की हार के बाद ऐसा स्वाभाविक समझकर मैंने खास ध्यान नहीं दिया. मगर जब इसी अवस्था में उन्हें पांच दिन हो गए तो हमें बेहद चिंता हो गई. इस दौरान लुइसा पति जेफ्री को नली के जरिये खाना खिलाती रहीं. यहां तक कि वे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास तक पहुंच गईं ताकि उनकी मदद से जेफ्री को इन हालात से बाहर निकाला जा सके.
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के सुपरओवर में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए थे. (फाइल फोटो)
गुप्टिल पहुंच गए जेफ्री को जगाने तो चिल्ला पड़ा वो शख्स
पत्नी लुइसा की कोशिशों के बाद न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल जेफ्री को बिस्तर से उतारने और दुनिया का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करनेउनके घर पहुंच गए. मगर जैसे ही जेफ्री ने गुप्टिल को अपने पास देखा, उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दीं और गुप्टिल पर चिल्लाने लगे कि मैं इस इंसान को देखना नहीं चाहता. इसके बाद अपने पति को सामान्य जिंदगी में वापस लाने के लिए लुइसा ने क्रिकेट से जुड़ी हर चीज को घर से हटा दिया.
Leave a Reply