लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 9 जून को घोषित होंगे। रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे घोषित होंगे। गौरतलब है कि छात्र यूपी बोर्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ये बात कंफर्म है कि रिजल्ट अगले सप्ताह 9 जून को जारी किए जाएंगे।बता दें कि यूपी में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 67 लाख छात्र बैठे थे जिनमें दसवीं के 37,12,508 और बारहवीं के 30,17,032 छात्र शामिल थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रों की संख्या बढ़ी है। 2017 में दसवीं के जहां 34,01,511 छात्रों ने एग्जाम दिया तो बारहवीं के छात्रों की संख्या 26,54,492 थी। रिजल्ट जारी किए जाने के 15 दिन के भीतर ऑरिजनल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी होगा। लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट देखा जा सकेगा। इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
Leave a Reply