बिहार के कैमूर में जनसभा का संबोधन सीएम योगी ने भारत माता के जयकारे और वन्दे मातरम् से शुरू किया. सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध चोली दामन का है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता है.
बिहार के चुनावी महासंग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो चुकी है. मंगलवार को कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. बीजेपी की मानसिकता श्रेष्ठ देश बनाने की है. हम लोग तोड़ने का नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करते हैं.
इस लड़की के लिए बिहार चुनाव में आखिर क्यों वोट मांग रहे है चिराग पासवान
बिहार के कैमूर में जनसभा संबोधन सीएम योगी ने भारत माता के जयकारे और वन्दे मातरम् से शुरू किया. सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं. उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध चोली दामन का है, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता है. बिहार के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए बिहार में आया हूं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार ऊंचाइयों पर बढ़ा है. सात महीने से पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. पीएम मोदी ने इस महामारी से देश की 135 करोड़ की आबादी को बचाने का काम किया है.
आरजेडी पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार है, तो दूसरी तरफ जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर लड़ाने वाली और नरसंहार कराने वाली सरकारें हैं. वे लोग अपने परिवार की बात करते हैं. हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. उनकी मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाने की है और बीजेपी की मानसिकता एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना है. उन्होंने कहा कि जिनके कारण आतंकवाद, नक्सलवाद और अराजकता फैली थी क्या उसे मौका देना है? यह जनता को तय करना है.
आरजेडी के पोस्टर पर सिर्फ चार फोटो
सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी से पहले कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी. उस समय आरजेडी कांग्रेस की सहयोगी रही. पीएम मोदी ने छह वर्ष में बिना भेदभाव के गरीबों को पक्का मकान देने का काम किया है. यह काम आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार में क्यों नहीं किया गया? कांग्रेस को ज्यादा नेतृत्व करने का मौका मिला. कांग्रेस के एजेंडे में गरीब किसान, नौजवान, महिलाएं नहीं थे. यहां केवल एक परिवार देश में शासन करे यही एजेंडा था. आरजेडी में भी चार के अलावा किसी का पोस्टर पर फोटो नहीं दिखाई देता है. जब ये लोग पोस्टर में जगह नहीं देते हैं, तो क्या सत्ता में जगह देंगे.
यहां तो भैंस का चारा भी खा गए
बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां लोगों का पेट इतना बड़ा है कि गरीबों का राशन तो खाया ही, लेकिन गाय-भैंस का चारा भी खा गए. क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए. हमारा वादा था कश्मीर में आतंकवाद को जवाब देना और पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों को मारना, हमने अपना वादा पूरा किया. अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाने का वादा भी पूरा करने जा रहे हैं. अब कोई नहीं कह सकता, कि बीजेपी ने वादाखिलाफी की है.
बिहार के लोगों का दिया साथ
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में जब बिहार के लोग पैदल अपने घरों की ओर जा रहे थे, तब भले ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने उनका साथ नहीं दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनके पैरों को गर्म पानी से धोने का काम हमने किया. इतना ही नहीं इन लोगों को यूपी से बिहार भेजने की व्यवस्था भी की गई.
बिहार के युवाओं से की ये अपील
सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी की सरकार ने बिहार के नौजवानों की पहचान संकट में डाल दी थी. बाहर जाने पर लोगों को अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी. हमें बिहार में ऐसी सरकार नहीं चाहिए. पिछली सरकार ने बिहार की जनता को आतंकवाद की तरफ धकेल दिया. सीएम योगी ने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करिए और बताइए बीजेपी के शासन काल में किस तरह विकास हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में दो गज दूरी और मास्क है जरूरी की भी अपील की.
Leave a Reply