संवाददाता
मथुरा/ गोवर्धन। देव दीवाली कार्तिक पूर्णिमा की संध्या पर गिरिराज महाराज की तलहटी गिरिराज जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। कोरोना संक्रमण पर आस्था भारी पड़ती नजर आई। परिक्रमा का राजस्थान अंतर्गत डीग के गांव पूंछरी में स्थित अप्सरा कुंड भक्ति व आस्था के लौ रूपी दीपकों की रोशनी से झिलमिला उठा। यही नहीं प्राचीन अप्सरा कुंड, नवल कुंड सहित राजस्थान सीमा अंतर्गत परिक्रमा मार्ग दीपों की रोशनी से झिलमिलाते नजर आए।
फरीदाबाद से गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आए आनंद सिंह ने बताया कि दानघाटी मंदिर में गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक कर परिक्रमा प्रारंभ की। पूंछरी स्थित दाऊजी मंदिर के महंत बृजबिहारीशरण उर्फ विजय ने पांच हजार दीपकों का दीपदान किया। तिल के तेल से भरी चौमुखी दीपकों की लौ से कुंडों सहित कच्ची परिक्रमा झिलमिला गई। दीपदान के बारे में जानकारी देते हुए विजय बाबा ने बताया कि दीपदान से ईश्वर प्रसन्न होते हैं। अंधेरा समाप्त होता है। उन्होंने कहा की गिरिराजजी से कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की गई है।
Leave a Reply