परिक्रमा देकर बरसाना जाते श्रद्धालुओं पर बदमाशों का हमला, लूट की कोशिश

बस में सवार यात्रियों ने मुकाबला करने पर बदमाश भाग खड़े हुए
— बस पर पत्थर फेंकने से आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल
मथुरा। गोवर्धन में बुधवार सुबह बदमाशों ने परिक्रमा लगाकर लौटते रामबाग आगरा के श्रद्धालु बस में सवार होकर राधाजी के दर्शन करने के लिए बरसाना जा रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने बरसाना मार्ग पर नीवगांव के समीप हमला बोलकर लूटने का प्रयास किया। बस में सवार यात्रियों ने मुकाबला किया तो बदमाश भाग खड़े हुए।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नौ बजे गोवर्धन की परिक्रमा कर लौट रहे आगरा के रामबाग निवासी श्रद्धालुओं से भरी बस पर नीमगांव के पास पहुंचते ही आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने चलती बस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस कारण बस रुक गई। जैसे ही बस रुकी बदमाश तमंचा लेकर बस में सवार होने लगे।
यात्रियों ने बदमाशों का मुकाबला करना शुरू कर दिया। जिससे बदमाश लूट की घटना को अंजाम नहीं दे सके। इस घटना में कुछ यात्री पत्थर लगने से चुटैल हो गए। मौके पर गोवर्धन पुलिस भी पहुंच गई। तब तक बदमाश भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
हालांकि पुलिस लूट जैसी वारदात की घटना को अंजाम देने से मना कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ युवक चलती बस में पत्थर मारकर फरार हो गए। बस रुकने के बाद कोई दिखाई नहीं दिया।
इस घटना में पिंकी, ज्योति, राजो, माया को चोट लगने से घायल हो गए। यात्री संजय ने बताया कि अचानक हमला बोला गया उनके हाथ मे डंडे और हथियार था। यात्री तहरीर देकर बरसाना राधा जी के दर्शन करने चले गए। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*