अमित मिश्रा के आउट होने पर, बना IPL में इतिहास

दिल्ली ने बुधवार को विशाखापट्नम के वाइजैग स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अब दिल्ली की टीम क्वालीफायर 2 में चेन्नई के खिलाफ खेलेगी।
इस मैच का अंतिम ओवर बड़ी ही रोमांचक था। दरअसल, दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। तभी ओवर की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए, जिसे देख हर कोई हैरान था। अगली स्लाइड में जानिए ऐसा क्या हुआ?
बता दें कि आखिरी ओवर के दौरान जब दिल्ली की टीम को 3 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी तब अमित मिश्रा गेंद मिस करने के बाद नॉन स्ट्राइकर की तरफ दौड़ने लगे, लेकिन उन्होंने पिच पर फील्डर के लिए बाधा उत्पन्न की, जिस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। खलील अहमद के थ्रो को रोकने के लिए मिश्रा विकेट के आगे आए थे।
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार नहीं हुआ जब खिलाड़ियों को मैदान पर इस तरह आउट दिया गया हो। इससे पहले साल 2013 में युसूफ पठान को भी इस तरह से आउट दिया गया है। युसूफ पठान उस सीजन में कोलकाता की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक मैच में रन लेते हुए गेंद को अपने पैर से मार दिया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 1 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया। इस हार के साथ ही IPL 2019 से हैदराबाद का सफर खत्म हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*