— महंगाई की मार झेल रही जनता को अब पेट्रोल-डीजल के और अधिक पैसे चुकाने होगें।
नई दिल्ली। आज मंगलवार 2 जुलाई को देश में पेट्रोल व डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। आज देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल 4-8 पैसे तक वहीं डीजल 6 पैसे तक महंगा हुआ है। अगर आप पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो पहले यहां जानें कि आपके शहर में पेट्रोल किस भाव बिक रहा है और डीजल किस भाव बिक रहा है।
इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 70.51 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे महंगा होकर 64.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। कोलकाता की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 72.75 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 7 पैसे महंगा होकर 66.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 76.15 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल भी 4 पैसे महंगा होकर 67.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 73.19 रुपये प्रति लीटर हो गया तो वहीं डीजल सोमवार के भाव 67.96 रुपये प्रति लीटर पर ही बिक रहा है।
दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। नोएडा में पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 70.35 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल भी 3 पैसे मंहगा होकर 63.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 4 पैसे महंगा हो गया और इसके भाव 70.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए। वहीं यहां डीजल भी 3 पैसे महंगा होकर 63.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Leave a Reply