
मथुरा। सोमवार करीब दो बजे बलदेव मथुरा रोड़ पर सेवा नगला के निकट कैंटर ने बाइक को रोंदा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें एक युवक का नाम अमन है। मौके पर पहुची पुलिस ने 100 नम्बंर की गाड़ी से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जिला मथुरा निवासी 25 वर्षीय अमन बलदेव के गांव हथकोली वापस लोट रहे थे साथ में तीन दोस्त और थें गांव सेवा नगला के पास बलदेव की ओर से जा रहें कैंटर से बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई और तीन गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुची पुलिस के साथ राहगीरो की मदद से घायलो को 100 नम्बंर की गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
Leave a Reply