अब पाक बोला भारत पर जवाबी हमला करेंगे, दुनिया से दो टूक​ मिलने के बाद…

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के हमले के बाद से पाकिस्तान सिर धुन रहा है। हमले से बौखलाये पाकिस्तान ने मान लिया है कि उसके ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने गीदड़ भभकी दी है कि भारत को इस हमले का जवाब दिया जायेगा। दरअसल पाकिस्तान को यह समझ नहीं आ रहा है कि वो भारत के इस हमले पर क्या और कैसे प्रतिक्रिया दे, क्यों कि भारत ने पाकिस्तान के सिविलियन एरिया को निशाना नहीं बनाया है, केवल आतंकियों के ठिकानों को ही ध्वस्त किया है।  पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस वक्त दुनिया भर के विदेशमंत्रियों को फोन करके अपना दुखड़ा दो रहे हैं। कुरैशी इसके साथ ही गीदड़ भभकी भी दे रहे हैं कि वो पाकिस्तान की इस कार्रवाई का जवाब देंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने हमले के बाद सबसे पहला फोन अपने नये आका चीन को किया। इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का फोन ब्रिटिश विदेश मंत्री को था। लेकिन पाकिस्तान को अभी तक किसी देश ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। ध्यान रहे कि पुलवामा हमले के बाद रूस, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के अलावा जर्मनी सहित भारत के मित्र पड़ौसी देशों ने कहा था कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है।  मौजूदा हालात में ओआईसी यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने भी पाकिस्तान को फिल्हाल कोई भरोसा नहीं दिया है। यूनाईटेड नेशंस के चार्टर के मुताबिक पीओके भारत का हिस्सा है और उसमें आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने का अधिकार भारत के पास है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*