पाकिस्तान पर हमले के बाद राहुल गांधी का ये ट्वीट

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान को सबक सीखाने की जो आवाज उठ रही थी, उसका जवाब आज भारत ने दे दिया है। यह पहली बार है तब पाकिस्तान ने भी इस हमले की पुष्टि की है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बारे में अपनी राय जरूर रखी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस हमले के लिए इंडियन एयर फोर्स को सलाम किया है। वहीं खबर यह भी आ रही है कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले की पूरी ब्रीफिंग की है। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारी वायु सेना ने पाकिस्तान में जाकर हमले को अंजाम दिया। आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद सरकार हर तरह के विकल्पों को देख रही थी।
भारत ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए PoK में करीब 1000 किलो बम गिराकर करीब 200 आतंकियों को मार गिराया। वायुसेना के इस ऑपरेशन के लिए 12 मिराज-2000 एयरक्राफ्ट का प्रयोग किया, जिसके बाद आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह कर दिए गए। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसे और पेलोड गिराए, जो बालाकोट में गिरे। हालांकि पाकिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए। इस दावे के बाद पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान सेना भारतीय लड़ाकू विमानों पर गोले दाग रहे हैं और विमान वहां से लौटते नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो को पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत में हर शख्‍स चाहता था कि मोदी सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे। इसके लिए सरकार ने दुनिया से अलग-थलग करने के लिए कई कूटनीतिक कदम भी उठाए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*