LOC पर भारी गोलीबारी, भारत की जबाबी कार्यवाही में दो पाकिस्तानी सैनिक किए ढेर

जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हो रही रही है. पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को यहां के कई गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे. इस गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं और 5 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं 10 लोग घायल हुए हैं.

खबर है कि भारत के 5-6 जवान भी घयाल हो गए हैं. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके दो पोस्ट को तवाह कर दिया है. इसके अलावा जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को भी ढेर कर दिया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपुरा इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी मारे गए हैं. आतंकियों के पास से 2 एके राइफल और 1 पिस्टल बरामद की गई है

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच भारी तनाव है. इस हमले में सीआरपीएफ़ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में कई आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. कहा जा रहा है कि इस हमले में भारी संख्या मेंआतंकी ढेर हुए थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*