नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक चुनावी रैली के दौरान बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में कम से कम 25 लोग घायल भी हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हमला मस्तंग के दारेनगढ़ इलाके में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार नवाबजादा सिराज रायसैनी की चुनाव रैली के दौरान किया गया। जिसमें सिराज की भी मौत हो गई।
डिप्टी कमिश्नर (डीसी) क्यूम लशारी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा जा रहा है और हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हाल ही में गठित बलूचिस्तान अवामी पार्टी के उम्मीदवार रायसन पूर्व बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसैनी के छोटे भाई थे।
इससे पहले पाक के उत्तर पश्चिम में एक बम धमाके में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के वरिष्ठ नेता तो बच निकले लेकिन इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए। यहां 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले किसी राजनीतिक रैली के दौरान यह तीसरा आतंकी हमला है।
उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली जिले से सटे बन्नू जिले में हुए इस विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अकरम दुर्रानी मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्रानी को मामूली चोटें आई हैं।
विस्फोटक एक मोटर साइकल पर लगाए गए थे। यह मोटर साइकल जैसे ही दुर्रानी के वाहन के करीब आई वैसे ही उसमें विस्फोट हो गया। दुर्रानी मुत्ताहिदा मजलिस आमल (एमएमए) पार्टी की तरफ से चुनाव में उम्मीदवार हैं, जो एक राजनीतिक गठबंधन है। इसमें रूढ़िवादी, इस्लामी, मजहबी और पाक की अति दक्षिणपंथी पार्टियां शामिल हैं।
हमले के वक्त दुर्रानी चुनावी रैली से वापस जा रहे थे और क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि खान ने उन पर हुए आतंकी हमले के बाद ट्वीट किया कि वह इसकी निंदा करते हैं।
क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जनसभा स्थल से करीब 40 मीटर की दूरी पर हुआ। इससे पहले, 10 जुलाई को हुए हमले में आवामी नेशनल पार्टी के वरिष्ठ नेता हारून बिलौर तथा 19 अन्य लोग पेशावर में चुनावी रैली में हुए हमले में मारे जा चुके हैं।
Leave a Reply