PM Modi के भाषण से भड़का पाकिस्‍तान, शाह महमूद कुरैशी ने दी ‘धमकी’

इस्‍लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 18 अक्‍टूबर को हरियाणा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए पाकिस्‍तान जा रहे पानी को रोकने की बात कही थी। भारतीय प्रधानमंत्री की इस चेतावनी से पाकिस्‍तान की बेचैनी बढ़ गई है। अब पाकिस्‍तानी हुक्‍मरान भारत के इस रुख पर धमकी दे रहे हैं। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि झेलम, चिनाब और सिंधु नदियों का प्रवाह बदलने की भारत सरकार की किसी भी कोशिश को पाकिस्‍तान उकसावे वाली कार्रवाई समझेगा।

कुरैशी ने इस्लामाबाद में मंगलवार को सिंधु जल संधि पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कुरैशी ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि यदि भारत की ओर से नदियों की धारा बदलने की कोई भी कोशिश की जाती है तो पाकिस्तान इसका माकूल जवाब देगा। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के उन बयानों पर भी चर्चा की गई जिनमें पाकिस्तान जाने वाली नदियों का प्रवाह बदलने की बात कही गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में कहा था कि यह मोदी है जो ठान लेता है करके छोड़ता है। हम पाकिस्‍तान जा रहे पानी रोक कर रहेंगे। इस काम को जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा। ऐसा नहीं कि पानी रोके जाने के मसले पर पाकिस्‍तान की ओर से यह पहली धमकी है। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कहा था कि उसका तीन पश्चिमी नदियों पर ‘विशेषाधिकार’ है। यदि भारत ने इन नदियों के बहाव में बदलाव किया तो हम इसको ‘उकसावे वाली कार्रवाई’ मानेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*